Love story.....




एक दिन एक लड़की के पास फेसबुक पर एक लड़के की
फ्रेन्ड रिक्यूवेट आती है लड़के की फोटो देख कर
लड़की उसे केन्सल कर देती है क्योँकि लड़के की
फोटो उसे पंसद नहीँ आई पर लड़का बार-बार उसे
रिक्यूवेट भेजता रहा इस से तंग आकर लड़की उसे एड
कर लेती है अब लड़का उसे
कभी गुडड मोरनिग या गुडड नाईट खाना
खाया ये सब मेसेज करने लगा लड़की इगनोर करती
पर बार-बार मेसेज करने पर वो रिपले देने लगी
धीरे-धीरे दोनोँ बहुत अच्छे दोस्त बन गये लड़के
का नाम राज था और वो सिप पर काम
करता था अभी वो होली पर घर आया था कुछ
दिनो मेँ उसे फिर से काम पर जाना था दिन
बीतते गये और लड़के के सिप पर जाने का दिन भीँ
आ गया उसने जाने से पहले लड़की को कोल
किया और उस से पूछा की क्या वो उसे लव
करती हैँ
लड़की ये सुन कर चुप हो गयी वो उसे प्यार तो
करती थी पर अभी थोड़ा वक्त और चाहती थी
लड़की ने बोला कि मैँ तुम्हेँ पसंद करती हूँ अगर
तुम्हारे जाने पर मुझेँ
तुम्हारी याद आई तो मैँ वापस आने पर तुम्हेँ जवाब
दे दूँगी लड़का चला गया पूरा एक महिना गुजर
गया राज का कोई कोल या मेसेज नहीँ आया
लड़की को उसकी बहुत याद आती उसका बार-
बार मेसेज करना उसे बहुत याद आने लगा लड़की बस
उसके कोल का इन्तजार करती और सोचती की
इस बार वो राज को बोल देगी की वो उसे बहुत
प्यार करती है उसे राज के प्यार का एहसास हो
गया था एक दिन बहार के नम्बर से कोल आने पर
उसने जल्दी से कोल उठाया एक लड़का बोला
क्या आप रोशनी बोल रही है मैँ राज का दोस्त
बोल रहा हूँ राज का सिप की शिडियोँ से गिर
गया जिस से उसके सर पर गहरी चोट लगी और
अभी तीन दिन पहले उसकी मोत हो गयी वो
हमेशा कहता था कि आप उसे मिस कर रही होगी
आप अपना ख्याल रखीयेगा राज की ये ही
लास्ट ईच्छा थी लड़की फोन रख कर बस रोती
रही वक्त बीत गया पर आज भीँ वो लड़की जब
फेसबुक चालु करती है तो उसे इंतज़ार रहता है कहीँ
राज का मेसेज आ जाऐ खाना खाया तुमने । अगर
आपको भी दिल की बात कहनी हो तो कह देना
क्योकि शायद कल हो ना हो धन्यवाद ।
Kash kuch waqt ke liye tum mere pass aa jayo
दोस्तो लवस्टोरी अच्छी लगें तो पेज लाइक ओर
शेर करना ना भुले-

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

A sad story of mother (Maa)